बड़ी खबरः एशिया कप की मेजबानी छिनने के डर से बौखलाया पाकिस्तान! भारत के साथ ही श्रीलंका को भी दी धमकी, पढ़ें क्या है पूरा मामला

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। एशिया कप की मेजबानी छिनने के डर से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। बता दें कि एशिया कप को लेकर पाकिस्तान को मेजबानी दी गई थी। लेकिन भारत ने वहां जाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है। इसके बाद कई अन्य क्रिकेट बोर्डों ने भारत का समर्थन किया है। इसके बाद ऐसी स्थिति बनी है जिससे कि एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान से छिन सकती है। यही कारण है कि पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और वह लगातार भारत को धमकी दे रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख नजम सेठी ने एक बार फिर कहा है कि इस बात की बहुत वास्तविक संभावना है कि अगर पाकिस्तान एशिया कप के मेजबानी अधिकार खो देता है तो वह भारत में 2023 विश्व कप का बहिष्कार करेगा। नजम सेठी ने साफ तौर पर कहा कि भारत को यह स्थिति नहीं बनाना चाहिए। ऐसी स्थिति जहां हम एशिया कप और विश्व कप का भी बहिष्कार करते हैं…और फिर भारत चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार करता है…यह एक बड़ी गड़बड़ी होगी। आपको बता दें कि बीसीसीआई के अलावा श्रीलंका और बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी कहा है कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्‍तान के बाहर होना चाहिए। श्रीलंका एशिया कप के नए वेन्‍यू के तौर पर उभरकर सामने आया। लेकिन पीसीबी इसे मानने के लिए तैयार ही नहीं है। इतना ही नहीं, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को भी धमकाने की कोशिश की है। पीसीबी ने श्रीलंका से कहा कि अगर वे पाकिस्‍तान में एशिया कप को लेकर उसका साथ नहीं देंगे तो पाकिस्‍तानी टीम टेस्‍ट सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका नहीं जाएगी।

News Desk