बड़ी खबरः आग लगने के बाद 10 किमी दौड़ती रही ट्रेन! यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, दो बोगियां हुई खाक

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां रतलाम जिले में एक बड़ा हादसा होते-होत टल गया। दरअसल आज सुबह रतलाम से इंदौर जाने वाली डेमू ट्रेन में अचानक भीषण आग लग गई। हादसा रतलाम से 30 किलोमीटर दूर प्रीतमनगर के पास हुआ है। यह ट्रेन रतलाम से सुबह 6ः30 बजे इंदौर जाने के लिए निकली थी। बताया जा रहा है कि ट्रेन हादसा होते ही यात्रियों ने ट्रेन से कूद कर अपनी जान बचाई। हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। वहीं आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आग लगने की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक आग लगने की घटना करीब 7 बजे की है। आग ड्राइविंग मोटर कोच में लगी थी। आग इतनी तेज थी कि लपटों ने बगल की बोगी को भी जलाकर कबाड़ कर दिया। जिस वक्त आग लगी उस समय तेज हवा भी चल रही थी जिस कारण से आग तेजी से फैलते हुए बगल वाली बोगी तक पहुंच गई थी। इंजन से उठती लपटें देख बगल वाली बोगी के यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन पुलिंग करने की कोशिश की लेकिन ट्रेन प्रीतम नगर स्टेशन पर आकर रुकी।

News Desk