दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके, 5.4 मापी गई तीव्रता

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर और दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र जम्मू का डोडा इलाका बताया जा रहा है। हालांकि, पहले खबर थी कि भूकंप का केंद्र पाकिस्तान है। लेकिन बाद में इसे जम्मू-कश्मीर का डोडा इलाका बताया गया। भूकंप के झटके के बाद लोग एहतियात बरतते हुए घरों से बाहर निकले। वहीं, उत्तर भारत के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि राजस्थान के भी कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि, राहत इस बात को लेकर है कि अभी तक किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं, भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई है। पहाड़ी इलाकों में आए भूकंप के झटके ने लोगों को खौैफजदा कर दिया है। ध्यान दें कि इससे पहले भी भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर में महसूस किए गए थे।

 

बता दें कि एक तरफ जहां पश्चिम भारत तेज तूफान की चपेट में है, तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत में भी लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए लोगों में खौफ का माहौल है। लेकिन, राहत की बात है कि इस भूकंप के झटके से किसी के भी जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। लेकिन इस भूकंप ने एक बार फिर से लोगों को सतर्क रहने का पैगाम दे दिया है।

 

लगातार जिस तरह से विभिन्न इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं, उसे ध्यान में रखते हुए भू- वैज्ञानिकों के बीच अब इसके पीछे की वजह तलाशने की जद्दोजहद शुरू हो चुकी है। खासकर दिल्लीवासियों  को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि यहां पिछले कुछ दिनों से भूकंप के झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं।

 

भू-वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर दिल्ली एनसीआर भूकंप की चपेट में आया, तो व्यापक स्तर पर लोगों को जान-माल का नुकसान हो सकता है, लिहाजा लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। हालांकि, लगातार आ रहे भूकंप को लेकर सरकार की ओर से चिंता जताई जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई समाधान नहीं पेश किया गया है।

 

कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि पुलिस दिल्ली-एनसीआर में निर्मित मकानों की संरचना भी भूकंप के प्रमुख वजह मानी जा रही है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस दिशा में सरकार की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

News Desk