नेपाल में भूकंप झटके थमने का नही ले रहें नाम , आज फिर आया भूकंप , इतनी रही तीव्रता

ख़बर शेयर करें :-

नेपाल में भूकंप झटके थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। 8 साल में आए भीषण भूकंप से दो दिन बाद फिर धरती कांप उठी। समाचार एजेंसियों के मुताबिक आज सुबह फिर 4 बजकर 38 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र अनुसार यह भूकंप नेपाल के काठमांडू के 169 किमी उत्तर पश्चिम में आया। आज सुबह आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई है।

ज्ञात हो की बीते शुक्रवार की देर नेपाल में भीषण भूकंप आया था जिसके बाद से लगातार धरती कांप रही है। जिसके बाद कल फिर भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार , भूकंप के बाद का झटका 4.2 तीव्रता का था और इसका केंद्र रामीदंडा था। यह झटका शुक्रवार रात आए भूकंप के बाद महसूस किया गया था।

मालूम हो कि नेपाल में शुक्रवार की देर रात आए भूकंप की तीव्रता 6.4 थी जिसमें कम से कम 157 लोगों की मौत हो गई थी, और 160 से अधिक लोग घायल हो गए थे। वही सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। यह भूकंप पश्चिमी नेपाल में 2015 के बाद आया सबसे भीषण भूकंप था।

Gunjan Mehra