यूपीएससी की तैयारी करना मतलब युवा ऊर्जा की बर्बादी करना, जानिए प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार ने क्या कहा UPSC की तैयारी करने पर

ख़बर शेयर करें :-





प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने कहा है कि लाखों छात्र सिविल सेवा परीक्षा के लिए पांच से आठ साल तक दिन रात मेहनत से तैयारी करते हैं। लेकिन यह वास्तव में युवा ऊर्जा की बरबादी है। कहा कि यूपीएससी या अन्य किसी भी परीक्षा की तैयारी करना बिलकुल सही है लेकिन तब तक जब तक व्यक्ति प्रशासक बनना चाहता है

संजीव सान्याल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X ( ट्विटर) पर लिखा है कि “समस्या तो यह है कि देश के लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा को पास करने के लिए पांच से आठ साल लगा देते हैं। जो की असल में युवा ऊर्जा की बरबादी है। उनकी इस राय से नौकरशाह सहमत हैं। उन लोगों का कहना भी यही है। यह लोग वही जिन्होंने किसी समय इन परीक्षाओं को पास किया था।

उन्होंने आगे कहा कि जो लोग सच प्रशासक चाहते हैं उनके लिए एक दो प्रयास ठीक है। लेकिन अपने 20 से 30 वर्ष तक का बड़ा हिस्सा लगाना ठीक नहीं है यह नुकसानदायक है।

Gunjan Mehra