Tuesday, May 30, 2023
spot_img
Homeराजनीतिसियासतः ममता बनर्जी ने फिर दोहराई विपक्षी एकता की बात! बोलीं- 2024...

सियासतः ममता बनर्जी ने फिर दोहराई विपक्षी एकता की बात! बोलीं- 2024 का अगला चुनाव परिवर्तन का होगा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर से विपक्षी एकता पर जोर दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी पार्टियों को एक होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। ममता ने कहा कि भाजपा हर चुनाव से पहले वादा करती है चुनावों के बाद उन्हें भूल जाती है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केन्द्र सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैं सभी विपक्षी दलों से एक साथ आने का अनुरोध करती हूं भाजपा 2024 के चुनावों में सत्ता गंवा देगी। इसके साथ ही ममता ने कहा कि ‘मन की बात’ के नाम पर भाजपा लोगों को ‘झूठ की बात’ से बेवकूफ बनाती है। टीएमसी नेता ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया, इसने केवल इतिहास को बदल दिया, एनआरसी के नाम पर जुमला राजनीति और अन्याय किया। आपको बता दें कि कुछ नेताओं की ओर से विपक्षी एकता की कवायद जारी है। पिछले दिनों ही ममता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुलाकात की थी। नीतीश लगातार विपक्षी एकती की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकेत दिया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद विपक्षी नेताओं की बैठक पटना में हो सकती है। उन्होंने कहा कि हम सभी नेताओं के साथ मिलकर बातचीत कर रहे हैं। अभी कुछ और लोगों से बातचीत होनी है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें