भारतीय पर्वतारोहण संघ करायेगा निःशुल्क पर्वतारोहण
भीमताल। भारतीय पर्वतारोहण संघ दिल्ली की ओर से राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बंदरपूंछ व भागीरथी पर्वतों पर उत्तराखंड के युवा-युवतियों के लिए निशुल्क पर्वतारोहण कराया जाना है। इसमें भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का चयन उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा। इसमें प्रतिभाग करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों के पास कम से कम एडवांस पर्वतारोहण कोर्स एक श्रेणी का किसी भी राष्ट्रीय पर्वतारोहण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त अनिवार्य है।
प्रतिभागी इससे ज्यादा अनुभव प्राप्त है तो उसे वरीयता दी जायेगी। पिछले साल पर्वतारोहण अभियान में गये अभ्यर्थियों को मौका नहीं दिया जायेगा।
जिला साहसिक खेल अधिकारी बलवंत सिंह कपकोटी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 9 अगस्त तक जिला पर्यटन अधिकारी कार्यालय माल रोड नैनीताल व जिला साहसिक खेल अधिकारी कार्यालय पर्यटन आवास गृह भीमताल में जमा कर सकते हैं। आवेदन का प्रारुप प्राप्त करने के लिए पंकज हर्बोला के दूरभाष 8650512019 पर संपर्क कर सकते हैं।