उत्तर प्रदेश स्थित बरेली ज़िलें की SDM ज्योति मौर्य इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य के मुताबिक ज्योति का होमगार्ड के जिला कमांडेंट मनीष दुबे से एक्स्ट्रा मेरिकल अफेयर चल रहा है। मामले से आलोक मौर्य के परिवार में तो क्लेश हो ही रह है वहीं ज्योति के प्रेमी होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे के घर में क्लेश हो रहा है । मनीष दुबे भी शादीशुदा है और उनके दो बच्चें भी है।
वही आलोक मौर्य का कहना है उनकी पत्नी ज्योति मौर्य अपने प्रेमी मनीष दुबे के साथ मिलकर उनकी हत्या भी कर सकती हैं। जिसके बाद डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने मनीष दुबे की जांच करने के आदेश दिए थे। इसके बाद ज्योति व मनीष दुबे की पत्नी को नोटिस जारी कर बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था।
जिस पर ज्योति मौर्य ने कहा की यह उनक व्यक्तिगत मामला है। जिसके लिए वह कोर्ट में लड़ाई लड़ रही हैं। उनका मामला अदालत में विचाराधीन है और वह वहीं अपना पक्ष रखेंगी। ज्योति मौर्य ने नोटिस के लिखित जवाब में होमगार्ड विभाग द्वारा शुरू की गई जांच में बयान देने इनकार कर दिया है।
वहीं मनीष दुबे की पत्नी ने भी जांच में बयान देने से मना कर दिया है। मनीष दुबे की पत्नी का कहना है कि यह उनके और उनके पति और परिवार के बीच का मामला है…, जिसे वो खुद सुलझा लेंगी। जिसके बाद वह बयान दर्ज करने नही गई।