QUIZ ! क्या आप जानते है कि हनुमान जी के गदे का नाम क्या था, हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लाए है जिनके बारे में आपने कभी पहले शायद ही सुना हो , देखिए

ख़बर शेयर करें :-

आप सभी जानते है कि आज के समय परीक्षा को पास करना बड़ा मुश्किल हो गया। परीक्षा पास करने के लिए अपको जनरल नॉलेज व करंट अफेयर्स की बहुत जरूरत होती है। इसलिए हम आपके लिए कुछ सवालों के जवाब लेकर आए जिन्हें अपको जरूर देखना चाहिए।

प्रश्न 1 – भगवान राम किस युग में धरती पर आए थे?
उत्तर- त्रेता युग मे भगवान राम धरती पर आए थे।

प्रश्न2- हिंदू पैराणिक कथाओं के मुताबिक , राजा कंस किसके मामा थे ?
उत्तर – राजा कंस श्रीकृष्ण के मामा थे।

प्रश3 – किसेभगवान को ब्रह्मण्ड का निर्माता कहा जाता है ?
उत्तर- ब्रह्मा जी को ब्रह्मण्ड का निर्माता कहा जाता है।

प्रश्न4- भगवान विष्णु पत्नी का नाम क्या था ?
उत्तर- धन की देवी लक्ष्मी

प्रश्न 5- हनुमान जी के गदे का नाम क्या था?
उत्तर- कौमोदकी गदा, जो उन्हें धन के देवता कुबरे ने दिया था।

प्रश्न 6- हिन्दू पैराणिक कथाओं में किसको मिहिर के नाम से जाना जाता है ?

उत्तर- सूर्य देव को मिहिर के नाम से जाना जाता है ।

Gunjan Mehra