नवविवाहित ने की आत्महत्या
बिहार मुजफ्फरनगर से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां पर नवविवाहिता ने पति से परेशान को आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार मुजफ्फरनगर में ब्रह्मपुरा थाने क्षेत्र के सरस्वती चौक नूनफर में बीती 7 जून को ब्रह्मपुर क्षेत्र के बृज भूषण प्रसाद पुत्र आदित्य प्रसाद से पारू क्षेत्र निवासी रूबी कुमारी के साथ विवाह हुआ था। शादी के बाद से वह अपनी पति के नशे से परेशान रहने लगी।
पति के नशे से परेशान होने के चलते उसने शादी के 10 दिन बाद ही आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना रविवार को नवविवाहिता के परिजनों को मिली कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली।
सूचना पर तत्काल लड़की के परिजन उसके ससुराल पहुँच गए। और उन्होंने लड़के वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उनकी बेटी मायके आई थी उसने बताया था कि उसका पति रोज रात में शराब पीकर घर आता है और उसके साथ मारपीट करता है, लड़की ने अपने परिजनों से वापस ससुराल जाने से भी मना कर दिया। बताया कि किसी तरह उसको समझाकर ससुराल भेजा। वही लड़की पक्ष के लोगों ने ब्रह्मपुरा पुलिस को लड़के वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके ससुराल वालो ने ही उनकी बेटी की हत्या की है और दिखावे के लिए उसको अस्पताल में भर्ती कर दिया। वहीं जांच के दौरान पता चला कि लड़की की अस्पताल आने सेपहले ही मौत हो चुकी है।
पुलिस ने मामले की जांच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।