Tuesday, May 30, 2023
spot_img
HomeUncategorizedउत्तराखण्डः टिहरी में फिर आ धमका गुलदार! खेतों में काम करने गई...

उत्तराखण्डः टिहरी में फिर आ धमका गुलदार! खेतों में काम करने गई महिलाओं में मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने लगाए ट्रैप कैमरे

टिहरी। टिहरी में एक बार फिर गुलदार के दिखने की खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो यहां बौंसाड़ी गांव के समीप आज सुबह गुलदार और उसके शावक को देखा गया। गुलदार को देख खेतों में काम करने गईं महिलाएं घर की ओर दौड़ पड़ीं। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन गुलदार नजर नहीं आया। वन विभाग ने बीते दिन ही अलग-अलग स्थानों पर दो ट्रैप कैमरे लगाए थे लेकिन गुलदार का सुराग नहीं मिला। लंबगांव बाजार के समीपवर्ती बौंसाड़ी गावं में गुलदार की दहशत बढ़ती जा रही है। 29 अप्रैल को डोबरा.चांठी सड़क मार्ग गुलदार ने वृद्ध महिला पर हमला कर दिया था। महिला गंभीर रूप से घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। तभी से बौंसाड़ी में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार कई बार खेतों में नजर आ चुका है। लोगों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें