संदिग्ध परिस्थितियों में तीन मवेशियों की मौत होने पर पशु चिकित्सकों ने किया पोस्टमार्टम

ख़बर शेयर करें :-



नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में निराश्रित मवेशियों की मौत हो रही है। एक के बाद एक तीन मवेशियों की मौत होने से पशु अस्पताल मोहनचट्टी के पशु चिकित्सकों ने मंगलवार को एक गाय का पोस्टमार्टम किया। गाय के पेट से चारे की जगह पॉलिथीन निकली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट तीन से चार दिन में आएगी और मौत के असली कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

गो प्रेमियों ने बताया कि नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक अंतर्गत लक्ष्मणझूला और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में मरने वाले निराश्रित मेविशयों के मुंह से झाग आया। मवेशियों ने तड़पकर दम तोड़ा। गो प्रेमियों की मांग पर मंगलवार को मोहनचट्टी पशु अस्पताल की पशु चिकित्साधिकारी सपना बिष्ट अपनी टीम के साथ स्वर्गाश्रम क्षेत्र में पहुंची। टीम ने एक मृत मवेशी का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट तीन से चार दिन के बाद आएगी। उसके बाद ही मवेशियों के मरने की पुष्टि होगी। डाॅ. सपना बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के दौरान प्रथम दृष्टया मौत की वजह पॉलीथिन लगी है। मवेशी के पेट में घास की जगह पॉलिथीन का कचरा भरा।

Gunjan Mehra