आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे कोई भी ग्रामीण, आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारंभ– डॉ. हरीश सिंह बिष्ट

ख़बर शेयर करें :-


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल में आयुष्मान भव कार्यक्रम के शुभा रंभ में ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने प्रतिभाग किया। सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयो व जनप्रतिनिधियों स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियो, आशा कार्यकर्ति ,की नैतिक जिम्मेदारी है की कोई भी ग्रामीण आयुषमान कार्ड से वंचित न रहे इस पर विशेष ध्यान देने को कहा, पूर्व से ही आयुष्मान कार्ड योजना चल रही है स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अंग दान करने को कहा गया इस पर वृहत आंदोलन की जरूरत है साथ ही अंतिम समय में एस टी एच पर पहुंचाने का नैतिक कर्तव्य होना चाहिए। अवश्य ही अंग दान की मुहिम तभी सफल होगी व सरकार को भी इस पर कार्य करने की जरूरत है स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने को कहा न्याय पंचायत स्तरों पर भी स्वास्थ्य मेला लगाया जायेगा। इसके पश्चात जन संवाद दिवस ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने आए फरियादियों की समस्याओं को सुना।पूर्व में अल्चोना निवासी सोहन लाल व चंदन लाल को 1992 में इंद्रा आवास स्वीकृत हुआ जिसका इस अतिक्रमण में राजस्व विभाग द्वारा हटाने का नोटिस भेजा गया है। ग्रामीण द्वारा ज्ञापन सौंपा प्रशासन व विभाग इस पर ग्रामीणों के हित में सुरक्षात्मक कार्य करे। मनरेगा में चल रहे कार्यों की समीक्षा ली,इंद्रा आवास व प्रधानमंत्री की समस्या आवास की समस्याओं वर्षा के कारण हुए नुकसान से ग्रामीणों ने अवगत कराया। प्रशासन से जल्द ग्रामीणों की समस्याओ को प्राथमिकता से निराकरण करने को कहा। साथ ही जनसंवाद दिवस में समाज कल्याण, मनरेगा, जल संस्थान जल निगम,कृषि विभाग , उद्यान, लोक निर्माण विभाग से संबंधित मुद्दे छाए रहे। इस दौरान हेमा आर्य, जया बोहरा, लता पलड़िया, लक्ष्मण गंगोला,पूरन भट्ट , कमल गोस्वामी,अनिता आर्य, नितेश बिष्ट, राकेश, ब्रजवासी ,सौरभ रौतेला , पंकज सिंह,धमेंद्र शर्मा, प्रेम मेहरा, उमेश पलड़िया, मनोज चनियाल,दुर्गा दत्त पलड़िया, नवीन क्वीरा, राजेंद्र कोटलिया, ईश्वरी दत्त, हरिश पलड़िया, रघुनाथ बोहरा, संजय कुमार, प्रदीप कुमार,कृष्णा, विशाल ,बीडीओ के एन शर्मा,स्वास्थ्य विभाग डाo हेमंत मर्तोलिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉo कर्मचारी, आशा कार्य कर्ति सहित जनप्रतिनिधी ग्रामीण मौजूद रहे।

Gunjan Mehra