दिवाली के दिन हुआ बड़ा हादसा , निर्माणाधीन सुरंग का ढह गया एक हिस्सा , 40 मजदूर फंसे

ख़बर शेयर करें :-

दिवाली के दिन एक बड़ा हादसा हुआ है। उत्तरकाशी में सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया । बताया जा रहा है इस हादसे में करीब 40 मजदूर सुरंग के अंदर फंस गए है। इस दौरान मौके पर उत्तरकाशी के डीएम व एसपी भी मौजूद रहें। साथ ही राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ और पुलिस की राजस्व टीमें भी मौजूद हैं।

एनएचडीसीएल के पूर्व प्रबंधक ने बताया कि ब्रहमखाल पोलगांव निर्माणाधीन रोड टनल जो सिलक्यार से करीब 2340 मीटर निर्माण की गई है। सिल्क्यार से टनल के 270 मीटर भाग के पास 30 मीटर क्षेत्र में मलवा आने के चलते टनल के अंदर की ओर लगभग 35 से 40 मजदूर फंसे हुए है।

रात की शिफ्ट वाले मजदूर टनल से बाहर आ रहें थे और अगली शिफ्ट के मजदूर अंदर जा रहें थे। टनल के मुख्य द्वार से करीब 300 मीटर दूरी पर ऊपरी हिस्से से मलवा आने टनल बंद हो गई। जिसमें 40 से 50 मजदूर फस गए।

वही कार्यस्थल पर ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए लाइन भी डाली गई थी जो कि मलवे से ध्वस्त हो गई। मजदूरों को टनल से बाहर निकालने के लिए एकमात्र उपाय है कि मलवा निकालना लेकिन जितना मलवा निकाला जा रहा है ऊपर से उतना ही मलवा वापस आ जा रहा है। मजदूरों को बाहर निकालने का कार्य लागतार जारी है।

Gunjan Mehra