बनभूलपुरा मदरसे में परीक्षा में नकल, प्रशासनिक अधिकारियों ने मारा छापा

ख़बर शेयर करें :-

बनभूलपुरा थाने के सामने एक मदरसे में चल रही परीक्षाएं चल रही थी। जिस पर नकल की सूचना मिली। जिस पर हरकत में आए प्रशासनिक अधिकारियों ने छापा मारा। अधिकारियों ने मदरसा प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज तलब की है। अधिकारियों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार मदरसा इशातुल हक में वर्तमान में मदरसा बोर्ड के तहत परीक्षाएं चल रही हैं।
गुरुवार को अधिकारियों को सूचना मिली कि मदरसे में परीक्षाओं के दौरान नकल कराई जा रही है। सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी और तहसीलदार सचिन कुमार ने मदरसे में छापा मारा।

सिटी मजिस्ट्रेट बाजपेयी ने बताया कि इस दौरान मदरसे में कई बच्चे परीक्षाएं देते नजर आए। नकल की शिकायत की पुष्टि नहीं हुई है। मौके पर समाज कल्याण विभाग के एडीओ भी मौजूद मिले। उन्होंने कहा कि प्रबंधन से मदरसे में आयोजित परीक्षाओं की सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Gunjan Mehra