हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने को लेकर गुरुवार को बवाल हो गया। जिसके बाद प्रशासन ने उपद्रवियों को गोली मारने के आदेश दे दिए थे। इस दौरान गोली लगने से पांच लोगों की मौत भी हो गई थी। वही तीन लोगों को एसटीएच में उपचार दिया जा रहा है। जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक 8 फरवरी को हुए बवाल के दौरान घायल हुए बनभूलपुरा निवासी अलबसर , इशरार और शहनवाज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। जहां पर तीनो की हालत गंभीर बताई जा रही थी। इशरार के सिर में गोली थी जो आरपार हो गई थी और अस्पताल उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।