नैनीताल । जिला मुख्यालय नैनीताल के थाना तल्लीताल के
थाना प्रभारी रमेश सिंह बोहरा ने थाना परिसर में क्षेत्र के सभी 10 ग्राम
प्रहरियों के साथ बैठक का आयोजन किया।
थाना प्रभारी बोहरा ने सभी ग्राम प्रहरियों को गांव में चल रहे जमीनी
विवाद, गौकशी, मादक पदार्थों की तस्करी व क्षेत्र में हत्या, बलवा तथा
आपसी रंजिश आदि की जानकारी पुलिस को देने को कहा साथ ही आगामी लोकसभा
चुनाव को लेकर भी जागरुक रहने व सभी सूचनाओं से पुलिस को शीघ्र अवगत
कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो ग्राम प्रहरी अच्छा कार्य
करेगा उसको पुरुस्कृत करने के लिए उच्च अधिकारियों को नाम भेजे जाएगे साथ
ही सभी ग्राम प्रहरियों ने आयी कार्ड बनवाने की माँग की। इस दौरान ग्राम
प्रहरी गोपाल जोशी, सुमित जोशी, राजेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, संजय सिंह,
पान सिंह जीना, भोपाल सिंह, महेंद्र प्रसाद तथा पनीराम आर्य आदि मौजूद
रहे।