पुलिस के 327 पदों पर भर्ती के लिए कार्मिक व गृह विभाग से मिली मंजूरी, कैबिनेट में लगेगी मुहर

ख़बर शेयर करें :-

उत्तराखंड पुलिस के 327 पदो पर भर्ती के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर कार्मिक के साथ ही वित्त और गृह विभाग से मंजूरी मिल गई है। अगली कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लगने की संभावना है। जिससे पुलिस में फोर्स की कमी दूर हो जाएंगी।

आपको बता दें कि राज्य में 258 थाने व चौकिया है। वही अब 21 नई चौकियां और 6 नए थाने खोले गए है। लेकिन जिस हिसाब से राज्य में थाने व चौकियां है उसके हिसाब से राज्य में पुलिस फोर्स की कमी है। इन नए थाने चौकी में मुख्यालय की तरफ से शासन को 327, पदो पर 27 पद हेड कांस्टेबल , 234 पद कांस्टेबल, 6 पद कांस्टेबल ड्राइवर, 27 पद फोर्थ का प्रस्ताव शासन को भेजा था। यह प्रस्ताव अब तक कार्मिक वित्त और गृह विभाग में अटका पड़ा हुआ था।

पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार मुख्यालय के प्रस्ताव को कार्मिक विभाग के साथ ही वित्त और गृह विभाग की भी मंजूरी मिल गई है।

Gunjan Mehra