आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय, पुलिस ने एक लाख से अधिक नगदी के साथ दो किया गिरफ्तार, सम्बंधित धाराओं पर मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें :-

पिथौरागढ़ । आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो गए है। तो वही पुलिस भी एक्टिव हो गई है। इसी क्रम में अब धारचूला पुलिस और एसओजी टीम ने दो अलग अलग स्थानों पर आईपीएल मैच में सट्टा लगवाते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से नगदी और सट्टे की पर्ची भी बरामद की गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार आईपीएल के दौरान सट्टेबाजों पर नजर रखी जा रही है। जिसके लिए टीम द्वारा लगातार चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। वही बीते दिन कोतवाली प्रभारी कुवँर सिंह रावत धारचूला थाना पुलिस टीम और एसओजी टीम के साथ कई स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी नेपाल रोड से एक जूते की दुकान चलाने वाले लाला राम निवासी धारचूला को सार्वजनिक स्थल पर सट्टा लगाते पुलिस ने धर दबोचा।

अभियुक्त पास से 8500 रुपए की नकदी व सट्टा लगाने की पर्ची बरामद की गई। वही चेकिंग के दौरान खड़ी गली में भी दोनों टीमें पहुंत गई। जहां पर विनीत राठौर निवासी चौदास कालोनी धारचूला सार्वजनिक जगह पर सट्टा खिलवा रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से 96,300 की नकदी तथा सट्टा लगाने की पर्ची बरामद हुई हैं। दोनों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है।

Gunjan Mehra