देवघर त्रिकुट रोपवे हादसा ! रेस्क्यू करने के प्रयास में एयरलिफ्ट के दौरान एक पर्यटक का सेफ्टी बेल्ट खुलने से गिरा गहरी खाई में, मची अफरा तफरी

ख़बर शेयर करें :-

झारखंड के त्रिकूट रोपवे में रामनवमी के दिन हुए हादसे को लेकर हम आपको पल पल की अपडेट दे रहे है। वहीं इस मामले में नया अपडेट आया हैं जिसमें त्रिकुट पहाड़ के रोपवे में रात भर फंसे 48 पर्यटकों को सकुशल नीचे उतारने के बीच एक हादसा हो गया। सोमवार शाम करीब पौने छह बजे रेस्‍क्‍यू करने के प्रयास में एयरलिफ्ट करने के दौरान एक पर्यटक का सेफ्टी बेल्‍ट खुल गया। हालांकि इसके बावजूद कमांडो उसके हाथ को पकड़ उसे हेलीकॉप्‍टर के अंदर खींच रहा था, लेकिन इस दौरान हाथ छूटने से 48 वर्षीय पर्यटक करीब डेढ़ हजार फीट गहरी खाई में जा गिरा। वहीं हादसे के बाद त्रिकुट पर्वत पर अफरा-तफरी मच गई। गौरतलब हो कि शाम ढलती देख पांच बजे के बाद सेना ने बचाव कार्य को और तेज कर दिया था। दो हेलीकॉप्‍टर की मदद से लोगों को बचाया जा रहा था, लेकिन इसी बीच यह हादसा हो जाने की वजह से स्थिति एक बार फिर चुनौतीपूर्ण हो गई है।

बता दें की अब भी करीब 14 लोगों को बचाया जाना बाकी है। रविवार की शाम हुए हादसे के करीब 25 घंटे बाद अबतक 33 लोगों को केबिन से सुरक्षित निकाल लिया गया है। बढ़ते समय के साथ लोगों को बचाने का प्रयास भी तेज हो गया है। वहीं सोमवार की शाम करीब 4 बजे त्रिकुट रोप वे पर एडीजी आरके मल्लिक नीरज सिन्हा, आपदा प्रबंधन सचिव अमिताभ कौशल और पर्यटन विभाग के एमडी राहुल कुमार सिन्हा पहुंचे हैं। इन्‍होंने उपायुक्‍त मंजुनाथ भजंत्री से बात कर स्थिति का जायजा लिया और विभिन्‍न दिशा-निर्देश दिए।

Gunjan Mehra