विधानसभा चुनाव 2022– सेक्टर मजिस्ट्रेटो को चुनाव के लिए दिया गया प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। विधानसभा चुनाव को लेकर नैनीताल में संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने सोमवार को विधानसभा के जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। साथ ही सभी जोनल मजिस्ट्रेटों को चुनाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में प्रतीक जैन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत दिव्यांगजन मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, कोविड संक्रमण से पीडित एंव अन्य रोगो से पीड़ित मतदाताओं के घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जायेगा। जिसके लिए जनपद में टीम गठित गई है जो विधानसभा-58 नैनीताल में जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से उन मतदाताओं का शतप्रतिशत मतदान करायेंगे,जो पोलिंग बूथ में आने में असमर्थ है। उन्होने बताया कि वीडियोग्राफर/माइक्रोअर्ब्जवर इन मतदाताओं की वीडियोग्राफी कर सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर को उपलब्ध करायेगे। उन्होंने कहा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 गाइडलाईनों का भी अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करेंगे।


साथ ही उन्होंने सभी जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपना रूट चार्ट तैयार कर रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध करायें ताकि उनके लिये वाहन के साथ-साथ अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा रोड हैड से गॉव की दूरी अधिक होने पर वहॉ के शासकीय विद्यालयों में रात्रि प्रवास करेंगे। दूसरे दिन समय पर दिव्यांगजन मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के घर जाने से पहले बीएलओ के माध्यम से सूचना देंगे ताकि मतदाता अपने घर ही मताधिकार का प्रयोग कर सके।

admin