बनभूलपुरा में हुई हिंसा के दौरान जब एसएसपी को पता चला की थाने के अंदर मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी फंसे हुए है और मलिक के बगीचे के पास भी कई पुलिसकर्मी छूट गए है जो उपद्रवियों से अपनी जान बचाने के लिए दूसरो के घरों में छिपे हुए है तो एसएसपी ने मजिस्ट्रेट को पैरों पर गोली चलाने के आदेश देने को कहा।
एसएसपी ने कहा मैडम मेरा एक एक जवान मेरी संपत्ति है। उपद्रवी पूरी तरह से बेकाबू हो चुके है। अपने जवानों को बचाने के लिए पैरो में गोली चलाने के आदेश तत्काल जारी करें। जिसके 15 मिनट बाद वायरलेस पर मजिस्ट्रेट ने उपद्रवियों के पैरो पर गोली चलाने में आदेश दिए।
लोगों ने बताया कि पांच लड़के पेट्रोल बम बना रहे थे और गलियों से पुलिस के वाहनों पर फेंक रहे थे इस दौरान मुखानी एसओ की गाड़ी में एक पेट्रोल बम गिर गया और गाड़ी में आग लग गई आनन फानन में पुलिसकर्मी गाड़ी छोड़कर भागे। दूसरा पेट्रोल बम उपद्रवियों ने पुलिस की पीसीआर पर फेंका, जिससे पुलिस की पीसीआर वैन में आग लग गई।