सावधान : 22 जनवरी को रहें सतर्क, गृह मंत्रालय ने वार्निंग की जारी, एक क्लिक पर आपका फोन हैक व बैंक अकाउंट हो सकता है खाली

ख़बर शेयर करें :-

कल 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। वही गृह मंत्रालय ने वार्निंग जारी की है। मंत्रालय ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लाइव स्ट्रीमिंग के नाम पर साइबर ठग आपको मैसेज करेंगे। जिसमें वह आपको एक लिंक सेंड करेंगे जिसमें कहा जाएगा की इस लिंक पर आप राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के विभिन्न कार्यक्रमों को लाइव देख सकतें हैं। सूत्रों के अनुसार MHA के साइबर विंग ने एक अलर्ट जारी किया है।

जैसे ही साइबर ठग राम भक्तो को एक लिंक सेंड करेंगे और आप उस पर क्लिक करेंगे तो यह लिंक आपके सेंसटिव मोबाइल डेटा को चोरी कर लेगा या फिर वॉलेट ऐप को हैक कर बैंक खाते को खाली कर देगा। यदि आपके पास इस तरह का कोई भी मैसेज आए तो आप इसके लिए सतर्क रहें। लिंक पर क्लिक करें बिना ही उसे तुरंत डिलीट कर दे। यदि आपका कोई साथी भी आपको यह लिंक भेजे तो उसको भी यह जानकारी अवश्य दे।

Gunjan Mehra