भीमताल। नगर की सुव्यवस्था हेतु भीमताल की जनता, जन-प्रतिनिधि एवं समाज सेवकों द्वारा पर्यटन नगर में पार्किंग निर्माण की आवाज समय-समय पर उठाई जा रही थी। मांग का संज्ञान लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पार्किंग निर्माण की घोषणा की थी। नगर के समाजसेवी पूरन चंद्र बृजवासी ने कहां कि पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा को 4 वर्ष होने को हैं, लेकिन फिर भी पार्किंग निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। समाजसेवी बृजवासी ने कहा कि भीमताल थाने के पास झीझरी में मत्स्य विभाग की भूमि पर जिला विकास प्राधिकरण ने पार्किंग निर्माण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था, लेकिन लगता है ये प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया है। कहा कि विकास प्राधिकरण ने डेढ़ सौ से दो सौ गाड़ी खड़ी करने के लायक पार्किंग का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था, सूत्रों के मुताबिक प्राधिकरण विभाग अधिकारियों ने देहरादून जाकर पूरी योजना का प्रस्तुतिकरण मुख्यमंत्री के समक्ष किया, लेकिन मत्स्य विभाग द्वारा जिला स्तर पर भूमि का स्थानांतरण न किए जाने से योजना अधर में लटक गयी थी। कहा कि लंबे समय से वह पार्किंग निर्माण की मांग उठा रहे हैं, लेकिन फिर भी कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई।