Friday, June 2, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडBus Accident : जौलीग्रांट पहुँचा एयरफोर्स का विमान , शवों को लेकर...

Bus Accident : जौलीग्रांट पहुँचा एयरफोर्स का विमान , शवों को लेकर मध्यप्रदेश होगा रवाना

हरिद्वार से यमुनोत्री जा रही चारधाम यात्रियों से भरी बस रविवार शाम 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने उत्तराखंड पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

एयरफोर्स का विमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दुर्घटना में जो तीर्थयात्री हमारे बीच नहीं रहे उनके पार्थिव देह को अस्पताल को सौंपा है। सभी प्रक्रियाएं दो घंटे में पूरी कर ली जाएंगी। उसके पश्चात एयर फोर्स के विमान सभी शवों को लेकर खजुराहो जाएंगे।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें