कैबिनेट मंत्री चंदन दास का निधन, सीएम धामी बागेश्वर के लिए रवाना

ख़बर शेयर करें :-

बागेश्वर: कैबिनेट मंत्री चंदन दास को आज तबीयत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया. जहां उनका निधन हो गया है. बागेश्वर सीएमओ डीपी जोशी ने चंदन राम दास की मौत की पुष्टि की. कैबिनेट मंत्री चंदन दास को 1 बजे के करीब जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन की खबर के बाद सीएम धामी बागेश्वर रवाना हो गये हैं.

 

दरअसल, कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास लंबे समय से बीमार चल रहे हैं कुछ दिनों पहले ही उनका दिल्ली में इलाज चला था लेकिन उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. हालांकि, इन दिनों कैबिनेट मंत्री चंद्र रामदास बागेश्वर दौरे पर थे जहां अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, उन्हें आईसीयू वार्ड में रखा गया लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में इलाज के दौरान ही कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने दम तोड़ दिया.

इसकी सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी देहरादून सचिवालय से रवाना हो गए हैं. हालांकि, शाम 4 बजे सीएम धामी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही थी. लिहाजा सीएम धामी हेलीकॉप्टर के माध्यम से बागेश्वर के लिए रवाना हो गए हैं.

चंदन राम दास का सफर
चंदन राम दास की राजनीतिक करियर 1980 में शुरू हुआ.

चंदन राम दास 1997 में नगर पालिका बागेश्वर के निर्दलीय अध्यक्ष बने.

इससे पहले वे एमबी डिग्री कालेज हल्द्वानी में बीए प्रथम वर्ष में निर्विरोध संयुक्त सचिव बने

1980 से चंदन राम दास ने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की.

2006 में भगत सिंह कोश्यारी के कहने पर भाजपा में शामिल हुए.

जिसके बाद 2007, 2012, 2017 और 2022 में लगातार विधायक चुने जाते रहे

2022 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्हें धामी सरकार में मंत्री बनाया गया.

धामी सरकार में चंदन रामदास को परिवहन विभाग की जिम्मा मिला

News Desk