चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम का बड़ा फैसला, 15 हजार मासिक वेतन पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की होगी तैनाती

ख़बर शेयर करें :-

देहरादून: चारधाम यात्रा में उत्तराखंड परिवहन निगम ने बस अड्डों पर काउंटर व टिकट की व्यवस्था संभालने के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तीन माह के लिए तैनात करने का निर्णय लिया है। प्रबंधन की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में बताया गया कि 65 वर्ष से कम आयु वाले और कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तैनाती दी जाएगी।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इसके लिए प्रतिमाह 15 हजार रुपया प्रत्येक कर्मचारी को भुगतान किया जाएगा। परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने आदेश जारी कर मंडल के सभी प्रबंधक व डिपो के सभी सहायक महाप्रबंधकों को कहा गया, कि ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों से संपर्क किया जाए, जो तीन माह के लिए कार्य करने के इच्छुक हों।

चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए उठाया गया कदम
बताते चलें, प्रबंधन के अनुसार निगम में लिपिकों की काफी कमी है। ऐसे में बस अड्डों पर खासकर ऋषिकेश और हरिद्वार में आने वाले समय में चारधाम यात्रा में काफी परेशानी हो सकती है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बस अड्डों पर काउंटर बढ़ाए जा रहे हैं, ऐसे में वहां लिपिक की तैनाती के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तीन माह के लिए तैनात किए जाने का निर्णय लिया गया है।

तकनीकी ज्ञान रखने वाले कर्मचारी होंगे तैनात
टिकट काउंटर के लिए लिपिक का ज्ञान रखने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ ही कार्यशाला का तकनीकी ज्ञान रखने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी तीन माह के लिए रखे जाने के आदेश दिए गए हैं। बसों की तकनीकी जांच के साथ ही कार्यशाला में बस के आगमन व प्रस्थान का पूरा रिकार्ड संभालने की व्यवस्था की जाएगी।

News Desk