Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडकार्रवाई : सीएम धामी के निर्देश पर UKPSC पेपर लीक मामले में...

कार्रवाई : सीएम धामी के निर्देश पर UKPSC पेपर लीक मामले में नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद एसआईटी हरिद्वार की जांच में थाना कनखल पर UKPSC की एई/जेई परीक्षा प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में नौ नामजद लोगों पर सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 7/8 भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार पूरे सिस्टम को सुधारने के लिए कृत्संकल्प है। भर्तियों में गड़बडी करने वालों के खिलाफ अवश्य ही कार्रवाई की जाएगी। यूकेपीएससी की एई और जेई परीक्षाओं में शिकायते मिलने पर तुरंत जांच के आदेश दिए गए थे। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनमें जो भी जो संलिप्त पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सीएम ने कहा कि भर्ती कैलेंडर जारी कर उसके अनुरूप परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। जल्द ही देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लाया जा रहा है। प्रदेश के युवाओं के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें