नैनीताल : अपनी पेटी पाकर खुश हुआ कर्मचारी चीता मोबाइल राणा का किया धन्यवाद

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल : राजेंद्र कुमार पुत्र गंगाराम निवासी बाजपुर, न्यू जनता मटन शॉप मल्लीताल में स्वर्गीय जाकिर की दुकान में करीब 9साल से नौकरी कर रहा था, नए मालिकों के साथ किसी बात में विवाद हो गया जिस कारण उसने नौकरी छोड़ दी और अपने घर चला गया जब वापस आया तो एक बक्से की पेटी और एक कपड़ों का बैग उसका गायब मिला, पता करने पर उसे पता चला कि वह सारा सामान उनके नए मालिकों ने ले रखा है मांगने पर दीया नहीं,थक हारकर 8दिन के बाद वह अपनी शिकायत लेकर थाने आया जिसमें चीता मोबाइल तल्लीताल शिवराज राणा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके ऑनर को बुलाया गया और उनके बक्से की पेटी और बैग तत्काल प्रभाव से वापस कराया गया और जिस कारण से दोनों पक्षों में विवाद हो रहा था को सुलह कराया गया और लिखित माफीनामा समझौते के व 81 पुलिस एक्ट के चालान के बाद दोनों को पक्षों को थाने से रुखसत किया गया, प्रथम पक्ष राजेंद्र कुमार द्वारा अपना सममान मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए तत्काल कार्रवाई के लिए चीता मोबाइल तल्लीताल शिवराज राणा को बहुत बहुत धन्यवाद प्रकट किया

Gunjan Mehra