लालकुआं रेलवे स्टेशन पर CBI की छापेमारी, कार्यालय में तैनात कई कर्मचारियों से की गई पूछताछ

ख़बर शेयर करें :-

हल्द्वानी। लालकुआं रेलवे स्टेशन पर अचानक सवेरे सीबीआई की टीम पहुंची, सीबीआई की टीम देहरादून से पहुंची हुई थी और टीम ने लालकुआं रेलवे स्टेशन के वाणिज्य विभाग में छापेमारी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि व्यापारियों के माल को उतारने को लेकर के वाणिज्य विभाग के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद सीबीआई की टीम ने यहां छापेमारी शुरू की।

सीबीआई की टीम ने कमर्शियल विभाग में जांच पड़ताल करते हुए कमर्शियल सुपरवाइजर सहित कार्यालय में तैनात कई कर्मचारियों से पूछताछ प्रारंभ की है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार लालकुआं रेलवे स्टेशन पर व्यवसायियों के उतरने वाले माल को लेकर सीबीआई टीम को शिकायत की गई थी माना जा रहा है कि इसी को लेकर सीबीआई के आधा दर्जन के करीब लोगों ने वाणिज्य अधीक्षक राजेंद्र सिंह तोमर को कब्जे में लेकर वहां पर तैनात अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। उधर सीबीआई के छापे पर वहां पर हड़कंप मच गया और इस घटना की सूचना मंडल प्रशासन को भी दे दी गई है। लालकुआं रेलवे स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों ने माना कि यहां सीबीआई टीम की ओर से छापेमारी की गई है, हालांकि छापेमारी के कारणों पर किसी ने कोई टिप्पणी नहीं की, वहीं सीबीआई की ओर से भी इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।

News Desk