बडी खबरः जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में छिड़ा खूनी संघर्ष! गैंगवार में पाच लोगों की मौत, कुछ ही देर में बिछ गईं कई लाशें

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां मुरैना जिले के सिहौंनिया थाना क्षेत्र के लेपा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष छिड़ गया। देखते ही देखते मौके पर लाठी-डण्डों के साथ ही बंदूकें भी निकल गयीं। फायरिंग में तीन पुरूषों और दो महिलाओं के मरने की खबर सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही सिंहौनिया सहित आसपास के थानों से पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है। घटना के बाद से लेपा गांव में तनाव की स्थित बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी। मिली जानकारी के मुताबिक, लेपा गांव के रंजीत तोमर और राधे तोमर के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। साल 2014 में रंजीत तोमर के पक्ष ने राधे तोमर के परिवार के दो-तीन लोगों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद रंजीत तोमर का परिवार गांव छोड़कर चला गया था। कुछ दिन पहले ही वह गांव में लौटा तो बदला लेने की नीयत से हमला किया।

News Desk