बधाई : देवभूमि के ग्रामीण क्षेत्र के इस बेटे ने बढ़ाया मान, वायुसेना में बना डॉक्टर

ख़बर शेयर करें :-

सैन्य में उत्तराखंड के युवा देशसेवा के लिए आगे आ रहें है और देवभूमि का नाम रोशन कर रहें है। इस क्रम में उत्तराखण्ड में स्थित अल्मोड़ा जिले के होनहार एक युवा वायुसेना में डॉक्टर बन गए है। उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है साथ ही क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।

बता दें कि डॉ. राहुल सिंह बिष्ट मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के भैसियाछाना ब्लॉक के गैनार सेराघाट गांव के निवासी है। डॉ. राहुल वायुसेना मे फ्लाइंग ऑफिसर बन गए हैं। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा हल्द्वानी से हुई है और इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से। राहुल के पिता कृष्ण सिंह बिष्ट गांव की आजीविका संस्था में बतौर चालक के रूप मे कार्य करते हैं। उनकी माता हेमा बिष्ट गृहणी हैं। सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले राहुल ने अपनी इस सफलता का श्रेय सेना से सेवानिवृत्त अपने दादा को दिया है।

आपको बता दे कि राहुल ने दो बार एनडीए की लिखित परीक्षा भी पास की हैं परंतु दोनों बार वे मेडिकल में अनफिट हो ग‌ए। वही वर्ष 2018 में ऑल इंडिया नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर आर्म्ड फोर्सज मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) पुणे में एमबीबीएस की पढाई की है।

Gunjan Mehra