घर में घुसा विशालकाय किंग कोबरा, वन विभाग के काबू में भी नही आया यह जहरीला किंग कोबरा

ख़बर शेयर करें :-

अल्मोड़ा। गर्मियों के मौसम में अक्सर सांप अपने बिलों से निकलकर आसपास के रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं।जिससे लोगों में भय का माहौल बन जाता है।वही सोशल मीडिया पर किंग कोबरा सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय किंग कोबरा सांप घर में दाखिल हो जाता है। हालांकि, इसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचते हैं, लेकिन इस विशालकाय सांप को रेस्क्यू करने में उनकी हालत खराब हो जाती है।

इस वीडियो को @Singh99_ नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है- ‘अल्मोड़ा: चौमू गांव में 16 फीट लंबे किंग कोबरा की दहशत…. वन विभाग ने गाय के गोठ से पकड़ा विशालकाय, जहरीला किंग कोबरा …..…….’

वीडियो में देखा जा सकता है कि वन विभाग के अधिकारियों ने स्नैक कैचिंग स्टिक से किंग कोबरा को घर के अंदर से खींचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोबरा को निकालने उनकी हालत खराब हो गई।

Gunjan Mehra