जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने वन पंचयात के विभिन्न मुद्दों व प्रस्तावित उत्तराखंड पंचायती वन नियमावली के तहत अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें :-

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में वन पंचायत के विभिन्न मुद्दों एवं प्रस्तावित उत्तराखंड पंचायती वन नियमावली- 2022 के तहत भूमि संरक्षण वन प्रभाग के नोडल अधिकारी (डीएफओ) शिवराज चंद्र, एवं संबंधित उप जिलाधिकारियो व तहसीलदारों के साथ विचार विमर्श समीक्षा बैठक जिला कार्यालय नैनीताल मे आयोजित हुई।

बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वन विभाग व राजस्व विभाग वन पंचायत के मामलों को आपस मे समन्वय बनाते हुये समाधान करना सुनिश्चित करे साथ ही जिन क्षेत्रों में वन पंचायतों के चुनाव व नोटिफिकेशन के कार्य किए जाने हैं उन्हें समय से पूरा करना सुनिश्चित करें। व संबंधित प्रत्येक वन पंचायतों का एकाउंट खोलना भी सुनिश्चित करे ताकि प्राप्त धनराशि का आय व्यय का सही-सही लेखा-जोखा रखा जाए सके। उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि वन पंचायतों की बैठके भी करना सुनिश्चित करें इसके अलावा वन पंचायतों से संबंधित जो अभिलेख है उन्हें अपडेट रखना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी मनीष कुमार, गौरव चटवाल, राहुल साह, योगेश मेहरा, तहसीलदार, नवाजिश खालीक, तानिया रजवार, मीनाक्षी के साथ ही अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Gunjan Mehra