अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन , चालक का सिर धड़ से हुआ अलग

ख़बर शेयर करें :-

शुक्रवार की रात एक स्कार्पियो अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर का सिर धड़ से अलग हो गया। यह हादसा बालोतरा जिले के सिणधरी वांकल माता मंदिर के समीप के समीप हुआ। वाहन सवार तीन लोग स्टेट हाइवे से गांव की तरफ के जा रहें थे।

सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि स्कार्पियो बाड़मेर से सिणधरी की तरफ आ रही थी। स्कार्पियो लूणी नदी पुलिया से पहले मंदिर के समीप गोलाई में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में पर्वत सिंह (35) उर्फ पिंट्टू बन्ना पुत्र चैन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कमला सिंह पुत्र तन सिंह निवासी सिणधरी चारणान, इंद्रजीत सिंह पुत्र होतीराम निवासी सिणधरी चारणान घायल हो गए।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात स्कार्पियो गाड़ी में बाड़मेर से जालोर जाने वाले स्टेट हाइवे पर पर्वत सिंह निवासी नौसर, कमल सिंह निवासी नौसर, कमल सिंह निवासी सिणधरी की तरफ जा रहें थे। सिणधरी की कुछ किमी पहले वांकल माता मंदिर के समीप स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे गिर गई। इस दौरान पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में गाड़ी ड्राईवर पर्वत सिंह का सिर व धड़ से अलग अलग हो गया। वही कमल सिंह व गजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वही गाड़ी गिरने की धमाके की आवाज सुन लोग घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की सूचना पुलिस को दी। लोगो ने गंभीर घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर सिणधरी हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Gunjan Mehra