केदारनाथ धाम दर्शन के लिए बच्चों में भी भारी उत्साह , 93.500 बच्चो नर किए बाबा के दर्शन

ख़बर शेयर करें :-

22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा को आज दो महीने हो चुके है । और हैरानी के बात यह है कि इस बार चारधाम यात्रा को लेकर काफी उत्साह है , एक से दस साल 93.500 बच्चो ने बाबा के दर्शन किए ।22 अप्रैल से 30 जून तक केदारनाथ , बद्रीनाथ ,गंगोत्री , यमुनोत्री , हेमकुंड साहिब में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 33 लाख से जायदा का है । वही पंजीकरण करने वालो के संख्या 50 लाख से अधिक है , वही खराब मौसम होने के बाद भी श्रद्धालु की आस्था मे पूरी तरह से उत्साह भरा है , देश के बाद विदेशी पर्यटक भी बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहें पहुंच रहें है ,
जिनकी संख्या 42 हजार से अधिक है और ये श्रद्धालु नेपाल , यूएसए, और मलेशिया से है ।

Gunjan Mehra