उत्तराखंड के इतिहास में रितु खंडूड़ी बनी पहली महिला स्पीकर, सीएम के साथ आज आठ मंत्री भी लेंगे शपथ

ख़बर शेयर करें :-

देहरादून । आज राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में सीएम धामी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। दोपहर में सीएम धामी पीएम नरेंद्र मोदी के समक्ष शपथ ग्रहण करेंगे । सीएम के साथ ही आज आठ मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे। जिसमें सतपाल महाराज, रेखा आर्य, धन सिंह रावत, सौरभ बहुगुणा, चंदन रामदास, गणेश जोशी, प्रेम चंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल शपथ लेंगे। सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और बागेश्वर के विधायक चंदन राम दास, सुबोध उनियाल के मंत्री बनाए जाने की पुष्टि हो गई है। वही आज उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार महिला स्पीकर रितु खंडूरी प्रदेश की पहली महिला स्पीकर बनेंगी।
युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में कुछ नया दिख सकता है। सियासी जानकारों का मानना है कि युवा और नए चेहरों के साथ अनुभवी चेहरों का मिश्रण टीम धामी की खासियत बनेगी।

Gunjan Mehra