Saturday, March 25, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडForest Inspector Recruitment: इस बार रेडियो कॉलर लगाकर दौड़ लगाएंगे उम्मीदवार ,...

Forest Inspector Recruitment: इस बार रेडियो कॉलर लगाकर दौड़ लगाएंगे उम्मीदवार , पूरी जानकारी पढ़ें लिंक पर

राज्य में वन दरोगा की भर्ती में इस बार होने वाली रेस में अत्याधुनिक तरीको का उपयोग किया जाएगा। जिसमें सभी उम्मीदवारों रेडियो कॉलर लगाकर रेस करेंगे। जिसको लेकर आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। गौरतलब है कि राज्य में वन दरोगा की भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा 28 व 29 जून को आयोजित होनी है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि वन दरोगा के फिजिकल टेस्ट दो पार्ट में किया जाएगा एक नापतोल का है, जिसमें लंबाई और वजन मापा जाएगा। दूसरा हिस्सा रेस का है, जिसमें चार घंटे में 24 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। उन्होंने बताया कि चार घंटे में 24 किलोमीटर दौड़ के लिए रायपुर स्टेडियम और उसकी अप्रोच रोड को चयनित किया गया है, जो कि दो किलोमीटर की है।

इस तरह से 12 चक्कर हर उम्मीदवार को लगाने होंगे। बताया कि यह दौड़ पूरी तरह से डिजिटल होगी और इसके तहत हर एक उम्मीदवार को रेडियो कॉलर लेकर दौड़ना होगा। जैसे ही वो अपनी दौड़ पूरी कर लेगा तो रेस अपने आप मैप में अपडेट हो जाएगी। इस तरीके से पारदर्शिता में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हो पाएगी।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें