बड़ी खबरः पाकिस्तान में गहराया बिजली संकट! रात 8 बजे से अंधेरे में डूब जाएंगे सभी मार्केट, सरकार ने दिया आदेश

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। पाकिस्तान में अब बिजली संकट गहराने लगा है। खबरों की मानें तो यहां हालात ऐसे हैं कि जरूरी चीजों के लिए भी बिजली उपलब्ध कराने में शहबाज सरकार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच पाकिस्तान सरकार ने बड़ा फैसला दिया है। सभी बाजारों, मॉल, कमर्शियल सेंटर्स, ऑफिस को रात 8 बजे बंद करने का आदेश दिया गया है। इससे पहले भी सरकार ने यह आदेश दिया था। सरकार के इस फैसले से व्यापारी खासे नाराज नजर आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक ईंधन के आयात पर होने वाले खर्च पर देश की निर्भरता को कम करने के लिए पाकिस्तान सरकार ने यह फैसला लिया है। इस संकट को देखते हुए पीएम शहबाज शरीफ ने मंगलवार को दो बैठकें की। इनमें बिजली संकट को लेकर अहम फैसले लिए गए। बैठक में फैसला लिया गया कि 1 जुलाई से सभी बाजार जल्दी बंद किए जाएंगे। सरकार ने कहा कि दुकानों के अलावा सभी वाणिज्यिक संस्थान को भी बंद किया जाएगा। सरकार एलईडी लाइटों को भी बढ़ावा देगी। इसके अलावा ऐसे गीजर को भी बढ़ावा दिया जाएगा जो बिजली की अधिक बचत कर सकें।

News Desk