भूकम्प के झटके लगने से लोग निकले घरों से बाहर
नेपाल।आज सुबह राजधानी काठमांडू में भूकंप के झटके महसूस किए गए रिकटर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 आँकी गयी । रविवार सुबह तकरीबन 7:58 बजे जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता इतनी प्रबल थी कि भारत के बिहार तक कई जिलों में इसका कंपन महसूस किया गया, अचानक आये भूकंप से लोंगो में दहशत फ़ैल गयी औऱ लोग़ आनंफानान में घरों से बाहर की ओर भागे। गनीमत रही कि भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।