Saturday, March 25, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडयहां पति ने पत्नी के मुंह पर फेंका तेजाब, हालात गम्भीर, अस्पताल...

यहां पति ने पत्नी के मुंह पर फेंका तेजाब, हालात गम्भीर, अस्पताल में भर्ती

रामनगर – रामनगर में सोमवार की शाम मोहल्ला खताडी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गंभीर रूप से झुलसी महिला को उपचार के लिए परिजनों द्वारा रामनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है आपको बता दें कि मोहल्ला खताडी निवासी मुरसलीन ने अपनी पुत्री आशिया का विवाह करीब 6 वर्ष पूर्व इसी क्षेत्र के नसीम के साथ किया था उनका आरोप है कि नसीम पहले भी कई बार उनकी पुत्री के साथ मारपीट कर चुका है तथा आज दोपहर भी नसीम अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी जिसके बाद अपनी बेटी की ससुराल पहुंचे परिजनों ने आशिया को इसी मोहल्ले में कुछ दूरी पर उसकी बुआ के घर छोड़ दिया था बताया जाता है कि शाम को नसीब आशिया की बुआ के घर पहुंच गए और वहां उसने उस पर तेजाब फेंक दिया घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया तो वही परिजन गंभीर रूप से झुलसी महिला को उपचार के लिए रामनगर के प्राइवेट अस्पताल बृजेश हॉस्पिटल पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है लेकिन महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है सूचना मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायल महिला व परिजनों से घटना की जानकारी जुदाई मामले में नायब तहसीलदार दयाल चंद मिश्रा ने भी अस्पताल पहुंच कर झुलसी हुई महिला के बयान दर्ज किए हैं मामले में पुलिस जानकारी जुटा रही है पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें