यहां बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों को बंधक बनाकर लुटे लाखों रुपये , बदमाश मौके से फरार

ख़बर शेयर करें :-

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत काशीपुर से बड़ी वारदात की खबर सामने आई है यहां काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों रुपए के लूट लिया और मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बैंक में कुल 3 बदमाशों ने कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर घटना को अंजाम दिया सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है घटना के दौरान बैंक में आधा दर्जन कर्मचारी मौजूद थे।

जनपद उधम सिंह नगर में एक बार फिर लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है दिनदहाड़े तमंचे के बल पर बैंक में घुसकर बैंक से नगदी लूटकर बदमाश फरार हो गए आपको बता दें काशीपुर के मुरादाबाद रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े कुछ बदमाश बैंक के अंदर घुस गए और तमंचे के बल पर कैशियर से कैश लूट कर फरार हो गए वहीं सूचना मिलते ही पुलिस बल बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गया और टीम गठित कर जांच में जुट गया आसपास क्षेत्रों में लगे कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।

बेखौफ बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक में लूट की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है, उधम सिंह नगर के काशीपुर मे मुरादाबाद रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में ग्राहक बनकर 10 लाख रुपए से अधिक रुपये बंदूक की नोंक पर लूट लिए और फरार हो गए।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आज दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे तीन लोग मुरादाबाद रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पहुंचे और बंदूक की नोंक पर लगभग दस लाख रुपये लूट लिये।
इस घटना से जिले भर में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मुरादाबाद रोड स्थित काशीपुर पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े कुछ बदमाश बैंक के अंदर घुस गए और तमंचे के बल पर कैशियर से कैस लूट कर फरार हो गए, सभी को तमंचों के बल पर बंधक बनाया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस बल बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गया और टीम गठित कर जांच में जुट गया, आसपास क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया हैं।

Gunjan Mehra