Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडनैनीताल : झील के चारों तरफ टूटी रैलिंग हादसों को दे रहें...

नैनीताल : झील के चारों तरफ टूटी रैलिंग हादसों को दे रहें दावत, टूटी रैलिंग ठीक कराने की करी मांग

नैनीताल। भीमताल झील के चारों तरफ जगह-जगह पर रैलिंग टूटी पड़ी है, जिससे सड़क किनारे पैदल चलने वाले पर्यटकों एवं यात्रियों के लिए खतरा बना हुआ है, नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि पूर्व में उनके द्वारा कई बार सिंचाई विभाग, पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन को भीमताल झील के चारों तरफ उच्च कोटि की पर्यटन सुरक्षा के तहत रैलिंग लगाने के लिए पत्राचार किए गए किन्तु बजट के अभाव चलते मामला अब तक लम्बित पड़ा हुआ है, बृजवासी ने पुनः सिंचाई विभाग एवं जिला प्रशासन से भीमताल ठंडी सड़क और झील के चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से उच्च कोटि की रैलिंग निर्माण कराने कि माँग की है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें