भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी पीयूष चावला पहुंचे नैनीताल परिवार के साँथ नैनीझील में किया नौकायन।
नैनीताल।भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी पीयूष चावला मंगलवार को परिवार के साँथ नैनीताल पहुंचे।यहाँ के प्राकृतिक नजारों का आनंद लिया।
इस मौके पर उन्होंने बेटे आदविक के साँथ नैनीझील में नौकायन का आनंद लिया।
इस दौरान उन्होंने नैनीताल की तारीफ करते हुए कहा कि ये बहुत खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है,इसलिये यहाँ आना भी अपने आप में सौभाग्य की बात है।
उन्होंने कहा कि वो करीब 17 साल पहले नैनीताल आये थे,तब उन्होंने यहाँ के ग्राउंड में मैच खेला था ,उसके बाद आज लंबे समय बाद एक बार फिर यहाँ परिवार के साँथ आकर यहाँ के मौसम व प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं।
उन्होंने कहा मेरा काम सिर्फ खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना है,इसलिये वो लगातार मेहनत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा आईपीएल में अच्छा खेल हुआ है और अब वर्ल्ड कप की तैयारी चल रही है।
उन्होंने कहा नई जनरेशन बहुत अच्छा खेल रही है और सभी लोग क्रिकेट में अपना भविष्य बना कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।