मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल रहेंगे नैनीताल दौरे पर , जानिए क्या रहेगा कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिनांक 20 मार्च (सोमवार) को एक दिवसीय जनपद भम्रण पर आ रहे है।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को प्रातः 10:45 बजे आई0टी0आई0 हेलीपैड नंदना खटीमा उधम सिंह नगर से प्रस्थान कर, प्रातः 11:00 केलाखान हेलीपैड नैनीताल पर आगमन करेंगे। तत्पश्चात 12:00 बजे डी0एस0ए0 मैदान नैनीताल में स्वर्गीय एन0के0 आर्य मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात 12:55 बजे केलाखान हेलीपैड से प्रस्थान कर, दोपहर 01:10 बजे पी0एन0जी0 डिग्री कॉलेज हेलीपैड रामनगर के लिए रवाना होंगे। तत्पश्चात दोपहर 01:30 बजे हनुमान धाम छोई रामनगर में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित दिव्यांग सहायतार्थ शिविर में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री धामी 03:05 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून के लिए रवाना होंगे।


Gunjan Mehra