Friday, June 2, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडअमानवीय घटना ! यहां सिर्फ इतनी सी बात पर ठेकेदार ने नन्हे...

अमानवीय घटना ! यहां सिर्फ इतनी सी बात पर ठेकेदार ने नन्हे मासूमों के सर पर उडेल दिये लीसे के गमले , तिलमिला उठे मासूम

अल्मोड़ा। शहर के ग्राम पंचायत टिटरी,ग्राम गुरना, तहसील स्यालदे में एक लीसे के ठेकेदार ने पांच मासूम बच्चो के सिर पर लीसे के गमले उलट दिये, वयारल वीडियो में लीसा बच्चो की आँखों में भी चला गया जिससे उनकी आँखों में तकलीफ शुरू हो गयी है।

जानकारी के अनुसार गांव के ही कुछ मासूम वन विभाग जौरासी ग्राम पंचायत सानेभीरा,ग्राम चोना के जंगल में गए हुए थे और बचपने के चलते उनके द्वारा कुछ लीसे के गमले फैंक दिए गए। बदले में ठेकेदार द्वारा सभी बच्चो को लाइन में खड़ाकर उनके सिर पर लीसे के गमले उड़ेल दिए ठेकेदार ने मासूमों को सजा देने से पहले एक बार भी ये नही सोचा कि इससे बच्चो की आँखों पर गलत असर पड़ सकता था। अब देखने वाली बात होंगी की कानून मासूमों को इतनी भयानक सजा देने वाले ठेकेदार को क्या सजा देगा।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें