Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homenainitalनैनीताल : शराब के नशे में धुत युवक गिरा गहरी खाई में...

नैनीताल : शराब के नशे में धुत युवक गिरा गहरी खाई में , पुलिस ने रेस्क्यू कर पहुँचाया अस्पताल

नैनीताल। नगर के तल्लीताल स्थित बलियानाला क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक टैक्सी चालक 50 फिट गहरी खाई में जा गिरा। जिसे तत्काल ही पुलिस ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुचाया जहां पर युवक का उपचार चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खुर्पाताल निवासी मोहित कनवाल पुत्र बलवंत कनवाल टैक्सी चलाने का काम करता है। बुधवार को युवक टूटा पहाड़ क्षेत्र में नशे की हालत में अनियंत्रित होकर 50 फिट बलियानाला क्षेत्र की गहरी खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि युवक एक झाड़ी में फस गया जिससे युवक की जान बच गई। स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल ही युवक को बिना रस्सी के सहारे से रेसक्यू कर खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद युवक को एम्बुलेंस की सहायता से बीडी पांडे अस्पताल भेजा गया। जहाँ पर युवक को उपचार दिया जा रहा है।

एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि युवक शराब के नशे में लघुशंका करने के लिए साइड में गया था, लेकिन नशे में धुत होने चलते युवक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिसको रेस्क्यू कर अस्पताल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें