चारधाम की तर्ज पर बनाई जाएगी काठगोदाम से नैनीताल सड़क

ख़बर शेयर करें :-

चारधाम की तर्ज पर बनाए जाने वाली काठगोदाम से नैनीताल 33 किलोमीटर की टू लेन सड़क जल्द बन सकती है। जिलें में अब तक की 600 करोड़ लागत की सबसे बड़ी योजना का आगणन केंद्र सरकार को भेजा गया है। इस सड़क को बनाने के मकसद है कि नैनीताल शहर को जाम से मुक्त करना, नैनीताल शहर में अक्सर जाम की समस्या बने रहती है। जिसके चलते स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क के बनने से शहर की जाम से निजात मिलेगा। इसके लिए 24 महीने का समय रखा गया है। टू लेन सड़क की स्वीकृति मिलने के बाद वन भूमि हस्तांतरण और मुआवजा वितरण प्रक्रिया पूरी होगी। जिसके बाद सड़क का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सड़क मार्ग में 33 किलोमीटर में 23 हेक्टेयर वन भूमि भी आ रही है।

अरुण कुमार पांडे अधीक्षण अभियंता एनएच ने बताया कि चार धाम के बाद नैनीताल जिले का यह पहला बड़ा प्रोजक्ट है जिसे एनएच बना रहा है। सड़क की डीपीआर स्वीकृति के लिए केंद्र को भेज दी गई है। सड़क चार धाम की तर्ज पर बनाई जाएगी।

Gunjan Mehra