केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद

ख़बर शेयर करें :-

केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 8 : 30 बजे बंद कर दिए गए है। कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए है।

केदारनाथ धाम कपाट भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली ने मंगलवार सुबह केदारनाथ धाम से अपने शीतकालीन स्थल के लिए प्रस्थान किया। केदारनाथ की डोली के साथ देश विदेश के हजारों श्रद्धालु केदारनाथ धाम ने भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। भगवान केदारनाथ के कपाट तीन पहाड़ की पूजा के बाद बंद कर दिए गए।

भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली विभिन्न पड़ावों से दर्शन देते हुए शीतकालीन
ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान रहेंगे बाबा केदार
भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली विभिन्न पड़ावों से दर्शन देते हुए शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची। जहां शीतकाल तक भगवान विराजमान रहेंगे। इस मौके पर आर्मी की बैंड की धुन के साथ बाबा के जयकारों के साथ पूरी केदारपुरी गूंजती रही। आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए 20 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा के दर पर माथा टेका है और ये संख्या साल दर साल बढ़ती जा रही है।

Gunjan Mehra