इन दिनों लव जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहें है। ऐसा ही देहरादून के कैंट एरिया से एक और मामला सामने आया हैं। जहां पर एक मुसलमान युवक ने खुद हिन्दू बताकर हिंदू युवती को सोशल मीडिया से फंसा लिया।
मामला कुछ इस प्रकार है कि देहरादून कैंट एरिया में मुस्लिम युवक ने अपना नाम लक्की राणा बताकर एक हिंदू युवती सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। युवक ने बताया वह बिजनोर में रहता है और पेशे से एडवोकेट है।
वही युवती आरोप लगाते हुए बताया कि युवक ने उसको बहला फुसलाकर कर दुष्कर्म भी किया। यही नही बल्कि युवक ने युवती से शादी की बात कर सगाई की तिथि भी तय कर ली। और शादी करने की बात कहकर कई बार दुष्कर्म भी किया। जब यह बात युवती जो पता चली की मुस्लिम युवक ने उसको हिन्दू बताकर प्रेमजाल में फंसाया है तो उसने यह रिश्ता तोड़ दिया। युवती ने बताया कि युवक ने अपना नाम लक्की राणा बताया था जबकि उसका असली नाम मोहम्मद सालिक है।
पीड़ित ने बताया कि युवक ने उसकी छोटी बहन की भी अपने भाई से फ़्रेंडशिप करवाई थी। वहीं बताया कि युवक ने उसके गहने मुथुट फाइनेंस में गिरवी रख दिये और एक लाख रु.अपने पास रख लिए।युवती ने बताया कि युवक मुस्लिमों के बारे बहुत बुरी बुरी बातें भी कहता था कहता था कि मुस्लिम युवक हिन्दू लड़कियों को अपने जाल में फंसा लेते है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि युवती की शिकायत पर देहरादून कैंट पुलिस ने मोहम्मद सालिक उर्फ लक्की राणा निवासी मोहल्ला चाश्रीं, झालू बस स्टैंड के पास, जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज लिया गया है। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि सात माह पूर्व इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती लक्की राणा नाम के युवक से हुई थी।